मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा अभी से आईपीएल मैचों की तैयारी में जुट गईं हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी का स्वामित्व रखने वाली जिंटा लगातार मोहाली टीम के खिलाडि़यों से संपर्क कर रही हैं।
यही नहीं मोहाली टीम की सभी प्रकार की जरूरतों पर भी प्रीति ध्यान दे रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रीति जिंटा ने कहा कि वो अपनी टीम के लिए प्रेरक की भूमिका निभाना चाहती हैं।
प्रीति ने कहा कि टीम का मुखिया होने के नाते उनके लिए अपने खिलाड़ियों के बीच एकता बनाए रखने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना आसान नहीं होगा।
प्रीति ने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल लगातार बनाए रखना होता है जिससे कि वे मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यही कारण है कि अब वो लगातार अपने खिलाडि़यों से संपर्क में बनी हुई हैं।